अक्षय कुमार जीवन कहानी हिंदी में - Hindi Short Story

प्रेरक कहानियाँ इंसान को निराशा से आशा की ओर ले जाने का मार्ग दिखाती हैं। प्रेरक कहानियाँ पढ़ने से इंसान के आचार और विचारों में सकारात्मक भावना आती है।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 24, 2018

अक्षय कुमार जीवन कहानी हिंदी में

राजीव हरी ओम भाटिया जिन्हे हम आज अक्षय कुमार के नाम से जानते है उन्होंने 9 सप्तम्बर 1967 मै पंजाब के अमृतसर शहर मै एक मिडिल क्लास फॅमिली मै जनम लिया था. तैकोंडो मै ब्लैक बेल्ट पाने के बाद वो मार्सेल आर्ट्स सिखाने के लिए बंकोक गये थे.
बाद मै बांग्लादेश के ढाका शहर के एक होटल मै वेटर का काम करते थे. इसके बाद कुछ दिन कोलकाता  मै भी काम किया. फिर उसके बाद वो मुंबई आये तो उन्होने बच्चो को कराटे सिखाना चालू किया.
फिर एक दिन उनके स्टूडेंट के फादर, फेर्निचेर शूट के लिए उनको मॉडलिंग का ऑफर देते है. इस शूट के उनको 500 रुपये मिलते है. ये उनके एक महीने के इनकम से जादा था. उनको लगा की सिर्फ 2 घंटे काम करके भी जादा पैसे कमाए जा सकते है. तब से ही वो मॉडलिंग सुरु करते है.
आज उनकी पूरी प्रॉपर्टी है 150 मिलियन रुपये. जो की 973 करोड़ रुपये है.
सिख 1: अपने काम को प्यार करो.
एक रिपोर्टर नने अक्षय कुमार से पूछा था की, आपके 11 फिल्मे फ्लॉप होने के बावजूद भी आप कैसे हीरो के रोल पर टिके रहे तो अक्षय ने जवाब दिया था की 11 नहीं बल्कि 16 फिल्मे फ्लॉप हुये थे. उनके मुताबिक आप दिखने मै कितने अछे हो, कितनी अच्छी एक्टिंग करते है उससे भी जादा जरुरी है की अपने काम के प्रती आपको कितना प्यार है.

सिख 2: संयम रखना और काम करते रहना दोनों जरुरी है
अक्षय के मुताबिक अपने काम के प्रति संयम रखना बोहत जरुरी होता है. आपको सिर्फ हार्ड वर्क ही नहीं करना है. बल्कि जब तक सफ़लता नहीं मिलती तब तक सहनशीलता रखनी बोहत जरुरी होता है.
एक बार अक्षय कुमार को मॉडलिंग के लिए बंगलौर  जाना था तभी उनकी फ्लाइट छुट गयी. तो वो एक मेकप म्यान के पास जाकर बैठ गये. तो उसने पूछा की हीरो बनोगे. तो अक्षय तुरंत मान गया. तो वो मेकप म्यान अक्षय को डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती के पास ले जाता है. प्रमोद चक्रवर्ती अक्षय के फोटोज देखकर कहते है की अछे दीखते हो, हीरो बनोगे. तो अक्षय राजी हो जाते है. और तभी से उनका carrier सुरु हो जाता है.

सिख 3: हेल्दी रहो, फिट रहो
अक्षय से जब पूछा गया था की वो एक साल मै कैसे 4 फिल्मे करते है तो उन्होंने बताया की वो रोज टाइम से सोते है, टाइम से उठाते है, सभी काम टाइम से करते है तो उनको कभी भी शुटिंग के लिए देरी नहीं होती.

सिख 4: देश के प्रती प्रेम करो
अक्षय कुमार फिल्मों के साथ साथ अपने देश के लिए भी बोहत कुछ करते है. उसमे से अक्षय इंडिया के हर तरह के खेलों के लिए चंदा देते है.
अक्षय कुमार को 2009 मै पदमश्री भूषण से सन्मानित भी किया है. अक्षय कुमार ने एक बार कहा था की एक्टर आप जैसे भी हो, लेकिन इंसान जरुर अच्छे होने चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad