- 2050 तक विश्व की जनसँख्या कम से कम 960 करोड़ के पार हो जाएगी. और 2050 तक भारत की आबादी चीन से भी जादा हो जाएगी.
- दुनिया की जीतनी भी पेट्रोल, डीझल से चलने वाली गाड़िया है वो लगभग बंद हो जाएगी. सभी जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक्स कार चल रहें होंगे.
- 2050 तक हमने अंतरिश्क मै बोहत क्रांति की होगी. तब तक इंसान पृत्वी के बाहर जाने मै सफ़ल हो जायेगा.
- सयुक्त राष्ट्र के रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक समुद्र तल मै इज़ापा होगा. और विश्व के समुद्र लेवल मैं बढोतरी होगी. जिसके कारण कम से कम दो बार दुनिया के कई देश तूफान का सामना करेंगे. अभी तक हम समुद्री लेवल के कारण 5 बड़े द्वीपों को खो चुके है. और 2050 तक बहुत सारे द्वीप डूब जायेंगे.
- 2050 तक लगभग 50% नोकरिया लगभग ख़तम हो जाएँगी. क्योंकि तब तक कई सारी फील्ड मैं रोबोट का इस्तेमाल किया जायेगा.
- 2050 तक लगभग 70% लोग शहरों मैं बस रहें होंगे.
- कैंसर से मरने वाले लोगों के संख्या बोहत कम हो जाएगी. 80 साल से कम उम्र वाला कोई भी इंसान कैंसर से नहीं मरेगा. और कैंसर जैसी बीमारी को तक़रीबन ख़तम कर दिया होगा.
- मैयोपिया जैसी बिमारियों मै बढ़ोतरी होगी. मायोपिया एक दृद दृष्टी की बीमारी है. जिसके कारण इंसान को दूर का दृश धुंदला सा दिखने लगता है. खानपान और लाइफ स्टाइल मै होने वाले परिवर्तन से इस बीमारी मै इझापा होगा.
- 2050 तक आज से जादा टेक्नोलॉजी वाली वस्तुये बनायीं जाएगी. जिसमे मोबाइल और दुसरे ग्याजेस्ट आज से जादा एडवांस होंगे. और हमें वर्चुअल रिअलिटी का अनुभव करवाएंगे. हम अपने घरों मै भी आज से जादा वस्तु वो का इस्तेमाल कर रहें होंगे.
- 32 साल बाद प्लेन का सफ़र और जादा आराम दायक होगा.
Post Top Ad
Friday, February 23, 2018
2050 मै कैसे होगी हमारी दुनिया? | 2050 (The Future) in Hindi
Tags
# interesting facts
# Special facts
Share This
About Market Place Blogs
Special facts
Labels:
interesting facts,
Special facts
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आगयी हो लाइक, शेयर, और कमेंट जरुर करना.




No comments:
Post a Comment