हर कोई आज इंटरनेट के बारे मैं जानना चाहता है. आज इंटरनेट की पोहच इतनी जादा हो गयी है की इसके बिना जीना मुश्किल सा हो गया है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी कल्पना की है, की अगर इस दुनिया से इंटरनेट कुछ समय के लिए बंद हो जाये तो क्या होगा? इंटरनेट पर हर एक सेकंड भी बोहत कीमती हो गया है. और अगर ये एक सेकंड के लिए भी बंद हो गया तो बोहत कुछ हो सकता है.
डेटा अवधारणा
दुनिया मैं हर वक्त करोड़ो लोग ऑनलाइन रहते है. तो वो लोग डेटा तो इस्तेमाल करते होंगे. उस डेटा को जोड़ा जाये तो वो लगभग 38,113 GB डेटा हर एक सेकंड इस्तेमाल होता है. अगर इंटरनेट एक सेकंड के लिए बंद हो गया तो एक सेकंड मैं कितना डेटा ख़तम होगा?
गूगल सर्च
हर सेकंड गूगल पर 54,446 सर्चेस होते है. इसलिए गूगल को सुपर पॉवर सर्वर की जरुरत पड़ती है. एक सेकंड के लिए इंटरनेट बंद हुआ तो गूगल की इतनी सर्चेस ठप हो जाएगी.
यू-ट्यूब
क्या आप जानते है की यू-ट्यूब पर हर सेकंड मैं 1,32,100 व्यूज आते है. लगभग 1 घंटे की वीडियो हर सेकंड यू-ट्यूब पर अपलोड होती है.
फेसबुक और ट्विटर
ये दो सोशल साईट ऐसी है की जिनका इस्तेमाल आप भी करते होंगे. फेसबुक पर हर सेकंड लगभग 5 खाते खोले जाते है. हर सेकंड 10 लाख से भी जादा लोग ऑनलाइन रहते है. ट्विटर पर हर सेकंड 7000 से भी जादा ट्विट होते है.
इमेल्स
आप नहीं जानते होंगे की हर सेकंड मैं लगभग 25 लाख इमेल्स भेजे जाते है. अगर ऐसे मैं इंटरनेट बंद होता है, तो लगभग 25 लाख इमेल्स का नुकसान हो जायेगा.
World begest hacker ke bare me likho
ReplyDelete