इस वक्त दुनिया मै लगभग 15000 ओटोमिक बम है. ज्यो ईस दुनिया से इंसानियत को लगभग ख़तम करने के लिया काफी है. तो चलिए जानते है अगर एसा विश्वयुद्ध होता है तो दुनिया मै कोनसा देश दुनिया मै सबसे सुरक्षित है.
स्वीझरलैंड के दक्षिण मै ऐल्प्स के पर्वत है. ज्यो की बोहत ही बड़े पहाड़ है. और जादा तर स्वीझरलैंड मै फैले हुए है. यह उसे इटली और ऑस्ट्रिया से मेहफूज रखते है.इसके उत्तर मै ज़ुरा पर्वत है ज्यो ऐल्प्स पर्वतो से तो छोटी है. लेकिन फिर भी इतनी बड़ी है की फ्रांस से स्वीझरलैंड को अलग करती है. स्वीझरलैंड के नॉर्थ ईस्ट मै स्विस प्लातियो है. यहाँ पर रोलिंग हिल्स, झीले, नदियाँ है. स्वीझरलैंड की जादा तर आबादी यहाँ पर रहती है. स्वीझरलैंड को अपने नॉर्थ ईस्ट एरिया से ही जादा तर हमले का खतरा है. इसलिए स्वीझरलैंड ने किसी भी तरह के संभावित हमले से बचने के लिए प्लान किया है.
स्वीझरलैंड के हर पुरुष को मेलेट्री ट्रेनिंग अनिवार्य है. इसी के साथ यहाँ पर रस्ते, ब्रिज, और गुफाये इस तरह से बनाये है की इन्हें एक साथ रिमोट से ख़तम करके स्वीझरलैंड मै घुसने के रास्ते बंद किये जा सकते है. इस तरह के लगभग 3000 पॉइंट्स है.बड़े बड़े पहाड़ों को तबाह करके भूकंप लाया जा सकता है. जिससे सारे रास्ते है जो बंद हो जायेंगे.
ऐल्प्स पर्वतों मै स्वीझरलैंड ने 26000 बंकर्स बनाये है. ज्यो दिखाई भी नहीं पड़ते. इसमें एन्टी-एयरक्राफ्ट बंदूके, एन्टी-अटैक बंदूके, और मशीन गन्स लगाये गये है. इस तरह यह देश पूरी तरह किसी भी जाल से कम नहीं है.
इस देश पर अगर कोई औटोमिक बम भी गिराता है तो अपनी पूरी आबादी को शेल्टर मै रखने की सुविधा उपलब्ध है. इसमें इनकी आबादी के 114% लोग रह सकते है. यहाँ के हर घर मै नयूक्लेअर शेल्टर लगाया गया है, ज्यो 12 मेगाटन के औटोमिक धमाके को बरदास्त कर सकता है. यहाँ के बड़े बड़े शेल्टर मै 2000 भी जादा लोग 4 महीने के लिए रह सकते है.
No comments:
Post a Comment