दूल्हे बेच ये कंपनी कर रही लाखों की कमाई, रिश्तेदार भी कर देती है अरेंज - Hindi Short Story

प्रेरक कहानियाँ इंसान को निराशा से आशा की ओर ले जाने का मार्ग दिखाती हैं। प्रेरक कहानियाँ पढ़ने से इंसान के आचार और विचारों में सकारात्मक भावना आती है।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 27, 2018

दूल्हे बेच ये कंपनी कर रही लाखों की कमाई, रिश्तेदार भी कर देती है अरेंज

हनोई : क्या आप अपने लिए दूल्हा ढूढ़ना चाहते है। अगर हां तो ये कंपनी आपको  आपकी पंसद का दूल्हा दिलवा सकती है। जी हां! वियतनाम में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो दूल्हे बेचने का काम करती है और इस कारोबार से करोड़ों रुपए कमा रही है। वियतनाम में दूल्हे बेचने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर एक दूल्हे का अरेंज कराने वाली कंपनी रिश्तेदारों का भी अरेंज कर देती है और उसके अनुसार पैसे लेती है।
एक शादी के लिए लेते है 4 लाख
एक शादी में दूल्हा-रिश्तेदारों की व्यवस्था कराने के बदले में 4 लाख रुपए लिए जाते हैं. दूल्हे के अलावा उसके परिजन जैसे पापा-मम्मी, चाचा-चाची, अभिभावक या दोस्त को भी बुलाया जाता है और उसके भी पैसे लगते हैं। दरअसल, वियतनाम में बहुत-सी कुंवारी लड़कियां मां बन जाती हैं और यहां पर शादी किए बगैर अगर कोई लड़की गर्भवती होती है या मां बनती है, तो उसे कलंक माना जाता है। इसलिए, यहां पर यह कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है। खुद पर कलंक लगने से बचने के लिए वियतनाम में फर्जी शादियों का चलन तेजी से बढ़ा है।
कंपनियां गर्भवती की दिखावे की शादी कराने के लिए दूल्हे से लेकर मेहमानों तक को किराए पर बुला रहे हैं और इसके लिए लाखों रुपए दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, एक गर्भवती लड़की को फर्जी शादी करने के लिए दूल्हे को करीब एक लाख रुपए देना पड़ा। गर्भवती लड़की कंपनी से जिस दूल्हा को खरीदती है, कोई जरूरी नहीं कि वह दूल्हा कुंवारा हो। ये बिकाऊ दूल्हे पहले से ही शादीशुदा होते हैं. फिर भी कुंवारी लड़कियां उसे अपना पति बनाने के लिए खरीदती है और उसके बदले में कंपनी को लाखों रुपए देने पर भी उसे कोई अफसोस नहीं होता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad