क्या आप जानते हैं कि दुनिया के इन देशों में कभी रात नहीं होती - Hindi Short Story

प्रेरक कहानियाँ इंसान को निराशा से आशा की ओर ले जाने का मार्ग दिखाती हैं। प्रेरक कहानियाँ पढ़ने से इंसान के आचार और विचारों में सकारात्मक भावना आती है।

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 1, 2018

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के इन देशों में कभी रात नहीं होती

रोचक बातें : दोस्तों दुनिया अश्चर्यचकित बातों से भरी हुई है ऐसी ही एक रोचक खबर लेकर आए है, जैसा कि आप जानते हैं कि एक दिन पूरा 24 घंटे का होता है और हमें 24 घंटे गुजारने भरी पड़ जाते हैं । क्या होगा अगर हम ऐसे देश में हो जहाँ कभी रात ही ना हो तो दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारें में बताने जा रहे हैं जहाँ कभी रात रात नहीं होती ।

नार्वे
नार्वे देश आर्कटिक सर्कल के अंदर आता है इसे मध्य रात्रि का देश भी कहा जाता ह । यहां मई से लेकर जुलाई तक करीब 76 दिनों तकसूर्यास्त नहीं होता । बेशक इस अनुभव को हम वहां जाकर ही महसूस कर सकते हैं ।

2 स्वीडन

स्वीडन ने तो करीब 100 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता यहां तो मेरी से लेकर अगस्त तक सूर्य ही नहीं डूबता और जब ढलता है तो आधी रात को फिर सुबह 4:30 बजे तक निकल भी आता है ।

3 आइसलैंड

आइसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह हीरो का सबसे बड़ा आइलैंड है यहां आप रात में भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं यहां 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है।

4 कनाडा

कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश जो साल में लंबे अरसे तक बर्फ से ढका रहता है हालांकि यहां के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूर्य लगातार चमकता आती है ।

5 फिनलैंड

फिनलैंड हजारों झीलों और आयरलैंड से सजा हुआ यह देश के काफी सुंदर और आकर्षक है गर्मी के मौसम में यहां करीब 33 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है घूमने के लिहाज से यह देश काफी अच्छा है ।

6 अलास्का

अलास्का यहां नहीं 23 जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है अब कल्पना कर ले कि मई से लेकर जुलाई तक बर्फ को रात में चमकते देखना कितना रोमांच भरा हो सकता है ।

दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को लाइक करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछे हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी। आपका दिन शुभ हो धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad